Rohit Sharma से नाराज हुई Nita Ambani, Mumbai Indians से हो सकती है छुट्टी

Rohit Sharma से नाराज हुई Nita Ambani

 

आज Nita Ambani पूरी दुनिया में किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह न केवल देश के सबसे रईस बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी की पत्नी हैं वरन वह स्वयं भी देश का सबसे महंगा स्कूल धीरूभाई अंबानी स्कूल चलाती हैं। उन्होंने इस समय आईपीएल में क्रिकेट टीम खरीदी हुई है और यही उनके दुख का कारण भी बन गया है।

इस समय शायद ही ऐसी कोई चीज हो जिसे पाना उनके लिए नामुमकिन हो परन्तु उनकी अपनी IPL टीम Mumbai Indians को जिता पाना शायद उनके भी बस में नहीं है। और इसी कारण से वह टीम के कैप्टेन Rohit Sharma से दुखी भी है। जी हां, IPL के इस सीजन में Rohit Sharma की अगुवाई में Mumbai Indians ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं और सातों ही मैच में टीम हार गई है। ऐसे में टीम की मालकिन Nita Ambani अपनी टीम से काफी नाराज चल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीजन के बाद टीम से Rohit Sharma की छुट्टी की जा सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यदि Rohit Sharma के नेतृत्व में टीम बचे हुए मैच नहीं जीतती है तो अगले सीजन में पूरी टीम को चेंज किया जा सकता है।

Stay tuned to Gossip Aunty for more  updates!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *