EPFO Interest Rate Hike : मोदी सरकार की मुहर, साढ़े 6 करोड़ लोगों को इस रेट से मिलेगा PF पर ब्याज

EPFO Interest Rate Hike : केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) जमा पर 2021-22 के लिए 8.1 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी है ! यह जानकारी ईपीएफओ कार्यालय ने दी है ! केंद्रीय वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही ग्राहकों के खातों में ब्याज जमा किया जाता है ! मार्च के महीने में EFPO ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इसे 8.5 प्रतिशत से घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया था !
बताया जा रहा है कि EPFO पर ब्याज दर अभी कम है, इसलिए इसे दिसंबर से पहले जमा किया जा सकता है ! फिलहाल पीएफ पर 43 साल में सबसे कम ब्याज मिल रहा है ! अब वित्त मंत्रालय से मंजूरी के बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) सदस्यों के पीएफ खाते में कभी भी ब्याज जमा किया जा सकेगा !
सबसे निचले स्तर पर EPFO Interest Rate
अभी पीएफ पर ब्याज दर ( EPPF Interest Rate ) कई दशकों में सबसे निचले स्तर पर है ! EPFO ने 2021-22 के लिए PF की ब्याज दर 8.1 फीसदी तय की है ! यह 1977-78 के बाद से भविष्य निधि ( Provident Fund ) पर ब्याज की सबसे कम दर है !
इससे पहले 2020-21 में पीएफ पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था ! वित्त वर्ष 2020-21 (FY21) में पीएफ की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया ! इससे ठीक एक साल पहले 2019-20 में इस ब्याज दर को 8.65 फीसदी से घटाकर 8.5 फीसदी कर दिया गया था !
पहले कितना मिलता था Employees Provident Fund Organization ब्याज, अब कितना मिलेगा
- अगर पहले के हिसाब से देखें तो 8.5 फीसदी सालाना की दर से आपको 3918 रुपये पर ब्याज मिलता था, जो 333.03 रुपये बनता है ! यानी सालाना आपको 8.5 फीसदी की Compound Interest की दर से 1,875.61 रुपये का ब्याज मिलता था !
- अब PF Interest Rate को घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया गया है ! यानी आपको हर महीने 317.35 रुपये का ब्याज मिलेगा ! इस तरह 8.1 फीसदी की कंपाउंडिंग दर से आपको सालाना 1,785.35 रुपये का ब्याज मिलेगा !
- इस तरह आपको सालाना 90.26 रुपये (1,875.61-1,785.35) का नुकसान झेलना होगा !
यहाँ इन्वेस्ट होता है पीएफ का पैसा ( EPFO Interest Rate Hike )
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) पीएफ खाताधारकों के खाते में जमा रकम को कई जगह निवेश करता है ! इस निवेश से होने वाली कमाई का एक हिस्सा खाताधारकों को ब्याज के रूप में दिया जाता है !
फिलहाल ईपीएफओ 85 फीसदी डेट ऑप्शन में निवेश करता है ! इनमें सरकारी प्रतिभूतियां (Govt Securities) और बांड भी शामिल हैं ! बाकी 15 फीसदी का निवेश ईटीएफ में किया जाता है ! पीएफ का ब्याज ( PF Interest ) डेट और इक्विटी से कमाई के आधार पर तय होता है !
ऐसे चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस (Employees Provident Fund Organization PF Balance)
आप EPFO की वेबसाइट पर जाकर हमारी सेवाओं ( Our Services ) के ड्रॉपडाउन से ‘कर्मचारियों के लिए’ चुनें ! इसके बाद मेंबर पासबुक ( Member Passbook ) पर क्लिक करें ! अब UAN नंबर ( UAN Number ) और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें !
PF Account का चयन करें और जैसे ही आप इसे खोलते हैं, आपको शेष राशि दिखाई देगी ! SMS के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए ‘EPFOHO UAN ENG’ लिखकर 7738299899 पर मैसेज करें ! PF Balance की जानकारी आपको रिप्लाई में मिल जाएगी ! इनके अलावा उमंग ऐप ( Umang App ) से भी पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है !
उमंग ऐप से यूं जान सकते हैं Employees Provident Fund Organization Balance
आप Umang App के जरिए भी जब चाहें अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं ! अपने स्मार्टफोन में उमंग ऐप डाउनलोड करें ! उमंग ऐप में EPFO पर क्लिक करें ! इसमें Employee Centric Services पर क्लिक करें !
इसके बाद View Passbook पर क्लिक कर अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें ! रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा ! इसे निर्धारित स्थान पर दर्ज करने के बाद आप पीएफ बैलेंस चैक ( Check PF Balance ) कर सकते हैं !
EPFO मिस्ड कॉल से पाएं बैलेंस की जानकारी
मिस्ड कॉल ( Missed Call ) के जरिए पीएफ बैलेंस की जानकारी उसी मोबाइल नंबर से मिलेगी जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) में रजिस्टर्ड है !
Employees Provident Fund Organization Update
Missed Call के जरिए बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए PF सब्सक्राइबर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करनी होगी ! कॉल करने के कुछ देर बाद ही आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आपके खाते की जानकारी आ जाएगी !
Also Read: Employee Pension Scheme 2023 Rules : 6 महीने से कम है जॉब टाइम तो EPS का क्या होगा? देखें EPFO नियम
Stay tuned to Gossip Aunty for more updates!