EPFO Interest Rate Hike : मोदी सरकार की मुहर, साढ़े 6 करोड़ लोगों को इस रेट से मिलेगा PF पर ब्याज

EPFO Interest Rate Hike

EPFO Interest Rate Hike : केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) जमा पर 2021-22 के लिए 8.1 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी है ! यह जानकारी ईपीएफओ कार्यालय ने दी है ! केंद्रीय वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही ग्राहकों के खातों में ब्याज जमा किया जाता है ! मार्च के महीने में EFPO ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इसे 8.5 प्रतिशत से घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया था !

बताया जा रहा है कि EPFO पर ब्याज दर अभी कम है, इसलिए इसे दिसंबर से पहले जमा किया जा सकता है ! फिलहाल पीएफ पर 43 साल में सबसे कम ब्याज मिल रहा है ! अब वित्त मंत्रालय से मंजूरी के बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) सदस्यों के पीएफ खाते में कभी भी ब्याज जमा किया जा सकेगा !

सबसे निचले स्तर पर EPFO Interest Rate

अभी पीएफ पर ब्याज दर ( EPPF Interest Rate ) कई दशकों में सबसे निचले स्तर पर है ! EPFO ने 2021-22 के लिए PF की ब्याज दर 8.1 फीसदी तय की है ! यह 1977-78 के बाद से भविष्य निधि ( Provident Fund ) पर ब्याज की सबसे कम दर है !

इससे पहले 2020-21 में पीएफ पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा था ! वित्त वर्ष 2020-21 (FY21) में पीएफ की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया ! इससे ठीक एक साल पहले 2019-20 में इस ब्याज दर को 8.65 फीसदी से घटाकर 8.5 फीसदी कर दिया गया था !

EPFO Interest Rate Hike

पहले कितना मिलता था Employees Provident Fund Organization ब्याज, अब कितना मिलेगा

  1. अगर पहले के हिसाब से देखें तो 8.5 फीसदी सालाना की दर से आपको 3918 रुपये पर ब्याज मिलता था, जो 333.03 रुपये बनता है ! यानी सालाना आपको 8.5 फीसदी की Compound Interest की दर से 1,875.61 रुपये का ब्याज मिलता था !
  2. अब PF Interest Rate को घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया गया है ! यानी आपको हर महीने 317.35 रुपये का ब्याज मिलेगा ! इस तरह 8.1 फीसदी की कंपाउंडिंग दर से आपको सालाना 1,785.35 रुपये का ब्याज मिलेगा !
  3. इस तरह आपको सालाना 90.26 रुपये (1,875.61-1,785.35) का नुकसान झेलना होगा !

यहाँ इन्वेस्ट होता है पीएफ का पैसा ( EPFO Interest Rate Hike )

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) पीएफ खाताधारकों के खाते में जमा रकम को कई जगह निवेश करता है ! इस निवेश से होने वाली कमाई का एक हिस्सा खाताधारकों को ब्याज के रूप में दिया जाता है !

फिलहाल ईपीएफओ 85 फीसदी डेट ऑप्शन में निवेश करता है ! इनमें सरकारी प्रतिभूतियां (Govt Securities) और बांड भी शामिल हैं ! बाकी 15 फीसदी का निवेश ईटीएफ में किया जाता है ! पीएफ का ब्याज ( PF Interest ) डेट और इक्विटी से कमाई के आधार पर तय होता है !

ऐसे चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस (Employees Provident Fund Organization PF Balance)

आप EPFO की वेबसाइट पर जाकर हमारी सेवाओं ( Our Services ) के ड्रॉपडाउन से ‘कर्मचारियों के लिए’ चुनें ! इसके बाद मेंबर पासबुक ( Member Passbook ) पर क्लिक करें ! अब UAN नंबर ( UAN Number ) और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें !

PF Account का चयन करें और जैसे ही आप इसे खोलते हैं, आपको शेष राशि दिखाई देगी ! SMS के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए ‘EPFOHO UAN ENG’ लिखकर 7738299899 पर मैसेज करें ! PF Balance की जानकारी आपको रिप्लाई में मिल जाएगी ! इनके अलावा उमंग ऐप ( Umang App ) से भी पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है !

उमंग ऐप से यूं जान सकते हैं Employees Provident Fund Organization Balance

आप Umang App के जरिए भी जब चाहें अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं ! अपने स्‍मार्टफोन में उमंग ऐप डाउनलोड करें ! उमंग ऐप में EPFO पर क्लिक करें ! इसमें Employee Centric Services पर क्लिक करें !

इसके बाद View Passbook पर क्लिक कर अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें ! रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा ! इसे निर्धारित स्‍थान पर दर्ज करने के बाद आप पीएफ बैलेंस चैक ( Check PF Balance ) कर सकते हैं !

EPFO मिस्ड कॉल से पाएं बैलेंस की जानकारी

मिस्ड कॉल ( Missed Call ) के जरिए पीएफ बैलेंस की जानकारी उसी मोबाइल नंबर से मिलेगी जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) में रजिस्टर्ड है !

Employees Provident Fund Organization Update

Missed Call के जरिए बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए PF सब्सक्राइबर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करनी होगी ! कॉल करने के कुछ देर बाद ही आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए आपके खाते की जानकारी आ जाएगी !

 

Also Read: Employee Pension Scheme 2023 Rules : 6 महीने से कम है जॉब टाइम तो EPS का क्या होगा? देखें EPFO नियम

Stay tuned to Gossip Aunty for more  updates!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *